उत्तर‑पश्चिमी दिशा से चल रही तेज और बर्फीली हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर के मौसम का मिजाज अचानक बदल दिया है। इन सर्द हवाओं के चलते राजधानी में रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड का असर बढ़ गया है। मौसम के जानकारों ने चेतावनी दी है कि आने वाले दो दिनों तक लोगों को कड़ाके की ठंड और कोहरे की दोहरी मार झेलनी पड़ सकती है।
पहाड़ों से आ रही सूखी और बर्फीली हवाओं का असर, एक ही रात में तीन डिग्री से ज्यादा लुढ़का पारा
दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में बृहस्पतिवार की रात न्यूनतम तापमान गिरकर 6.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से लगभग 1 डिग्री कम है। आंकड़ों पर गौर करें तो पिछली रात की तुलना में पारे में तीन डिग्री से ज्यादा की कमी आई है। तापमान में आई इस अचानक गिरावट की मुख्य वजह पहाड़ों से मैदानी इलाकों की ओर आ रही बर्फीली और सूखी हवाएं हैं, जिन्होंने रात की सिहरन बढ़ा दी है।
अगले दो दिनों तक सुबह के समय छाया रहेगा घना कोहरा, विजिबिलिटी कम होने से बढ़ सकती है परेशानी
आने वाले दिनों के मौसम को लेकर जो अनुमान लगाया गया है, उसके मुताबिक शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। अगले कुछ दिनों तक दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा बना रहने के आसार हैं। कोहरे की वजह से सुबह-सुबह विजिबिलिटी (दृश्यता) कम रहेगी, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है और ठंड का अहसास भी ज्यादा होगा।
दिन में खिल रही धूप से मिल रही है थोड़ी राहत, लेकिन रात होते ही फिर बढ़ने लगती है ठिठुरन
राहत की बात यह है कि दिन में अच्छी धूप निकलने की वजह से दोपहर का तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है। इस कारण दिन और रात के तापमान में काफी अंतर देखने को मिल रहा है। जानकारों का कहना है कि अगर आसमान साफ रहा और उत्तर दिशा से आने वाली बर्फीली हवाओं का प्रभाव जारी रहा, तो रात का पारा अभी और नीचे जा सकता है। फिलहाल दिन में हल्की धूप सर्दी से कुछ राहत दिलाती रहेगी, लेकिन शाम ढलते ही ठंड अपना असर दिखाना शुरू कर देगी।





