शेयर बाजार में शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग के जरिए मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउस ने कुछ चुनिंदा शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। इनमें ई-कॉमर्स, रियल एस्टेट और आईटी सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स के टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस के बारे में।
Eternal शेयर पर ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म रेलिगेयर ब्रोकिंग ने ई-रिटेल कंपनी Eternal पर खरीदारी की सलाह दी है। स्टॉक के लिए बाइंग रेंज 292-294 रुपये बताई गई है। अगले 5 से 7 ट्रेडिंग सेशन के लिए इसका टारगेट प्राइस 319 रुपये तय किया गया है। हालांकि, पिछले 3 महीने में शेयर में लगभग 17% की गिरावट आई है, लेकिन बीते 2 साल में इसने 115% और 445% का शानदार रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 368.40 रुपये है।
Lodha Developers पर दांव
कोटक सिक्योरिटीज ने रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Lodha Developers को पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है। मौजूदा समय में यह शेयर 1070.50 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। ब्रोकरेज ने अगले 5 दिनों के लिए 1100 से 1130 रुपये का टारगेट दिया है, जबकि 1055 रुपये का स्टॉप लॉस रखने को कहा है। बीते 6 महीने में स्टॉक में 10% से ज्यादा का करेक्शन देखने को मिला है।
HCL Tech के शेयरों में तेजी के संकेत
आईटी सेक्टर की कंपनी HCL Technologies पर IIFL कैपिटल ने भरोसा जताया है। ब्रोकरेज ने इस शेयर पर ‘BUY’ रेटिंग दी है और 6 दिनों के लिए 1755 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। तकनीकी चार्ट पर स्टॉक ने पॉजिटिव MACD क्रॉसओवर के साथ शॉर्ट टर्म राउंडिंग बॉटम ब्रेकआउट दिया है, जो इसमें आने वाली तेजी का संकेत है। पिछले 3 महीनों में इस शेयर में 12% से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है।
BSE शेयर पर खरीद की सलाह
मिराए एसेट शेयरखान ने BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) के शेयर पर खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने 1 से 5 दिनों के लिए 2920 रुपये से 2990 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। सुरक्षा के लिए स्टॉप लॉस 2780 रुपये रखना होगा। यह एक डेट फ्री (कर्ज मुक्त) कंपनी है, जिसका मौजूदा भाव 2,802.80 रुपये है। स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 3,030 रुपये रहा है।
निवेश से पहले ध्यान दें
शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। यहां दी गई जानकारी ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट्स पर आधारित है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सर्टिफाइड वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें और अपनी जोखिम क्षमता का आकलन करें।
Last Updated: 19 January 2026




