प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम में एक बड़े कार्यक्रम के दौरान ‘पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड’ (PM SVANidhi Credit Card) लॉन्च किया है। यह कार्ड विशेष रूप से रेहड़ी-पटरी वालों के लिए बनाया गया है ताकि वे अपना रोजमर्रा का व्यापार आसानी से चला सकें। इस योजना का मकसद छोटे व्यापारियों को डिजिटल लेनदेन से जोड़ना है।
कितने रुपये तक की मिलेगी लिमिट?
इस क्रेडिट कार्ड की शुरुआती लिमिट 10,000 रुपये तय की गई है। अगर कार्डधारक समय पर अपना बिल चुकाता है, तो यह लिमिट धीरे-धीरे बढ़ाकर 30,000 रुपये कर दी जाएगी। सबसे खास बात यह है कि इस पर 20 से 50 दिनों तक कोई ब्याज नहीं लगेगा।
कार्ड से जुड़े जरूरी नियम
- कैश निकासी नहीं: इस कार्ड से एटीएम से पैसा नहीं निकाला जा सकता। इसका इस्तेमाल सिर्फ यूपीआई (UPI) और डिजिटल पेमेंट के लिए होगा।
- वैलिडिटी: यह कार्ड 5 साल तक मान्य रहेगा और यह ‘रूपे’ (RuPay) नेटवर्क पर काम करेगा।
- लेट फीस: अगर आप बिल जमा करने में एक दिन की भी देरी करते हैं, तो बैंक आपसे अतिरिक्त चार्ज वसूलेगा।
किसे मिलेगा यह लाभ?
सरकार ने साफ किया है कि यह कार्ड उन लोगों को दिया जाएगा जिन्होंने पीएम स्वनिधि योजना के तहत लिए गए दूसरे लोन को समय पर चुका दिया है। लॉन्च के दौरान पीएम मोदी ने 1 लाख लाभार्थियों को लोन भी वितरित किया।





