संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और सऊदी अरब में रहने वाले हजारों भारतीय प्रवासी अक्सर अपने भारतीय मोबाइल नंबर को लेकर परेशान रहते हैं. आधार कार्ड और बैंक खाते से जुड़े होने के कारण सिम कार्ड का चालू रहना बहुत जरूरी होता है. अगर आप भी ओटीपी (OTP) पाने के लिए अपना नंबर एक्टिव रखना चाहते हैं, तो BSNL के पास आपके लिए बेहद सस्ते और काम के प्लान मौजूद हैं.
सबसे सस्ता रोमिंग प्लान कौन सा है?
अगर आपका मकसद सिर्फ बैंक या आधार का ओटीपी प्राप्त करना है, तो आपको बहुत महंगे प्लान लेने की जरूरत नहीं है. BSNL का 167 रुपये वाला स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) इसके लिए सबसे अच्छा माना जाता है. इस प्लान की वैधता 90 दिनों की होती है. यानी करीब 3 महीने तक आपका नंबर एक्टिव रहेगा और आप जरूरी एसएमएस रिसीव कर पाएंगे.
UAE और अन्य देशों के लिए खास प्लान
BSNL ने अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से कई इंटरनेशनल रोमिंग प्लान निकाले हैं. अगर आप कम समय के लिए डेटा और कॉलिंग चाहते हैं, तो ये विकल्प देख सकते हैं:
- 898 रुपये का प्लान: इसमें 3 दिन की वैलिडिटी, 250 MB डेटा, 120 मिनट लोकल कॉल और भारत के लिए 60 मिनट कॉल मिलती है.
- 2,199 रुपये का प्लान: यह 7 दिनों के लिए आता है और इसमें 100 MB डेटा मिलता है.
- 497 रुपये का प्लान: यह 1 दिन के लिए वैध है और 100 MB डेटा देता है.
- गोल्ड पैक: 5,399 रुपये में 30 दिनों के लिए 3GB डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलती है, जो 18 देशों में काम करता है.
रोमिंग सेवा कैसे शुरू करें?
विदेश जाने से पहले ही इंटरनेशनल रोमिंग सेवा शुरू करवा लेना समझदारी है. प्रीपेड यूजर्स 57 रुपये या 167 रुपये के वाउचर से रिचार्ज करके इसे एक्टिवेट कर सकते हैं. वहीं, पोस्टपेड यूजर्स को इसके लिए आवेदन देना होता है और कुछ सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा करना पड़ता है. ध्यान रहे कि सिम कार्ड 90 दिन तक इस्तेमाल न होने पर बंद हो सकता है, इसलिए समय पर रिचार्ज करना न भूलें.




