कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों (Coronavirus Cases) की संख्या भारत में एकबार फिर बढ़नी शुरू हो गई है. ऐसे में नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू निलंबन (International flights Suspension) को 30 अप्रैल 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है.
आसान शब्दों में समझें तो अगले महीने के आखिर तक सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक रहेगी. साथ ही डीसीए कार्यालय (DGCA Office) की ओर से कहा गया है कि जरूरत महसूस किए जाने पर कुछ इंटरनेशनल रूट्स पर संबंधित अथॉरिटी की मंजूरी लेकर उड़ानों को संचालित किया जा सकता है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने फरवरी के आखिर में कई देशों से आने वाली उड़ानों और यात्रियों के लिए संशोधित गाइडलाइंस का एक सेट जारी किया था. ये गाइडलाइंस ब्रिटेन, यूरोप और मध्य पूर्व से आने वाली उड़ानों के जरिये आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए लागू की गई थीं. नई मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) 22 फरवरी 2021 से लागू की गई थी. अब विदेश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामले बढ़ने के साथ ही भारत में भी पॉजिटिव मामलों की रोजना बढ़ती संख्या के मद्देनजर फिर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर अस्थायी रोक लगा दी गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी थीं ये गाइडलाइंस
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 22 फरवरी से लागू नियमों के मुताबिक, सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को निर्धारित यात्रा से पहले ऑनलाइन एयर सुविधा पोर्टल (Air Suvidha portal) पर कोविड के लिए स्व-घोषणा फॉर्म (एसडीएफ) जमा करना था. यात्रियों को ऑनलाइन पोर्टल www.newdelhiairport.in पर एक निगेटिव COVID-19 RT-PCR रिपोर्ट भी अपलोड करनी होती थी.
साथ ही उड़ान में बोर्डिंग के समय थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही बिना संक्रमित यात्रियों को सवार होने की अनुमति दी जा रही थी. सभी यात्रियों को मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन करना जरूरी था. साथ ही आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य किया गया था.