सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास रियाद ने एक पब्लिक नोटिस जारी किया हैं. जिसमें भारत के लिए वनडे भारत मिशन के तहत एक और नए FLIGHT की घोषणा की हैं.
नए Flight की जानकारी:
- Flight: रियाद से तिरुवेंद्रम,
- Date: 31-मई-2020,
- Time: 13:30
- AIRLINE: Air-INDIA (AI 928)
इसके साथ ही 2 Flight में बदलाव किया गया हैं.
रियाद से हैदराबाद और विजयवाडा की Flight (AI-1920) 23 मई को जाने को थी वह अब 22 मई को 13:45 में उड़ान भरेगी. यह फ़ैसला सऊदी सरकार के 23 को देशव्यापी LOCKDOWN को लेकर लिया गया हैं.GulfHindi.com