सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने कहा है कि ईद उल फ़ितर के मौक़े पर नमाज़ अदा करने के लिए मस्जिदों को बंद रखने का आदेश हैं और यह केवल संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए लिया गया फ़ैसला है जिसमें सारे नागरिकों की सहायता अपेक्षित है.

24 तारीख़ से ईद की शुरुआत हो रही है. सऊदी के इस्लामिक अफेयर मंत्रालय के मंत्री ने कहा इस वक़्त हमें घरो में प्रार्थना करना है मस्जिदों में जाने की मनाही है और यह सब लोगों की सुरक्षा को लेते हुए फ़ैसला रखा गया है.
मदीना से इमाम ने कहा इस बार हमें घरों में रखकर ही ऊपर वाले को याद करना है इसी में सबकी सुरक्षा और भलाई है मस्जिद नमाज़ के लिए आम लोगों के लिए बंद रहेगा.

संयुक्त अरब अमीरात के दुबई सरकार के मीडिया ऑफ़िस ने भी इस बात की जानकारी दी की ईद पर मस्जिदों को बंद ही रखा जाएगा.GulfHindi.com
दुबई ट्रैवल अलर्ट: भारी बारिश के चलते शारजाह और अजमान की इंटरसिटी बस सेवा अगली सूचना तक निलंबित, RTA ने यात्रियों को दी चेतावनी
दुबई में आजकल मौसम काफी ख़राब चल रहा है, जिसकी वजह से वहां के परिवहन विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। अजमान और शारजाह जाने वाली...
Read moreDetails

