भारत और UAE के बिच पैसेंजर उड़ानों पर 14 जून तक के लिए प्रतिबंध
रविवार को संयुक्त अरब की एयरलाइन Emirates ने एक अहम ब्यान देते हुए बताया कि भारत और UAE के बिच पैसेंजर उड़ानों पर 14 जून तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह भी कहा गया है कि जिन यात्रियों ने पिछले 14 दिन में अगर भारत से होकर ट्रांजिट भी किया है उन्हें भी यात्रा की अनुमति नहीं है।
भारत के यात्रियों पर अनिश्चित काल के लिए प्रतिबंध लगाया था
बता दें कि 25 अप्रैल को UAE’s National Emergency Crisis and Disaster Management Authority (NCEMA) ने भारत के यात्रियों पर अनिश्चित काल के लिए प्रतिबंध लगाया था, जिसके अब आज यह ब्यान आया कि यह प्रतिबंध 14 जून तक सिमित होगी। देखने वाली बात होगी कि 14 जून के बाद यात्रियों को यात्रा की अनुमति मिलती है या नहीं ? हालाँकि, जाहिर सी बात है यह निर्णय भारत में कोरोना की स्थिति पर निर्भर करता है।