रविवार 30 मई तक 40% लोगों को कोरोना का पहला डोज दिया जा चुका है
सऊदी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि रविवार 30 मई तक 40% लोगों को कोरोना का पहला डोज दिया जा चुका है। The Assistant Undersecretary of the Ministry of Health for Preventive Health and Consultant in Contagious Diseases Dr. Abdullah Asiri ने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी कि अब तक सऊदी में 100 में से 40 लोगों को कम से कम कोरोना का एक टीका दिया जा चुका है।
13.9 million से भी ज्यादा covid vaccine doses दिए जा चुके
बता दें कि 587 sites पर 13.9 million से भी ज्यादा covid vaccine doses दिए जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि दूसरा डोज इसलिए रोक दिया गया था ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहला डोज दिया जा सके।
वैक्सीन अभियान में हिस्सा लेने की अपील
वहीं अभी फिलहाल 60 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का दूसरा डोज दिया जा रहा है। मंत्रालय ने सभी लोगों से वैक्सीन अभियान में हिस्सा लेने की अपील की है।