उल्लंघन करने वालों को सजा भी दी जा रही है
ओमान में कोरोना से निपटने के लिए सुप्रीम कमिटी के द्वारा दिए गए कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक है। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों को सजा भी दी जा रही है।
चार प्रतिष्ठानों पर नियम के उल्लंघन का आरोप
North Al Batinah और Dakhiliyah में चार प्रतिष्ठानों पर नियम के उल्लंघन का आरोप लगा है। Government Communication Centre ने बताया कि एक रेस्तरां और Bid Bid में दो प्रतिष्ठानों के खिलाफ नोटिस जारी किए गए। कल ऐसे 6 प्रतिष्ठानों पर उल्लंघन का मामला दर्ज़ किया गया था।
मामलों में बढ़ोतरी के बाद सभी से नियमों के पालन की अपील की गई है।