मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है
भारत UAE उड़ानों के संचालन की बात करें तो यात्रियों की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। पहले बयान में बताया गया था कि यह पाबंदी 6 जुलाई तक के लिए है लेकिन ताजा ख़बरों की मानें तो अधिकारीयों का कुछ और ही कहना है।
अधिकारीयों का कहना है कि अब उड़ानों की पाबंदी को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है। यह निर्णय सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है और अगली सुचना भी इसी आधार पर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि भारत की मौजूदा स्थिति पर नज़र बनी हुई है।
24 अप्रैल को 10 दिन के लिए लगाई गई थी पाबंदी
बता दें कि सबसे पहले यह पाबंदी National Emergency Crisis and Disasters Management Authority (NCEMA ) के द्वारा 24 अप्रैल को 10 दिन के लिए लगाई गई थी। तब से यात्रियों के लिए कोई भी सकारात्मक खबर नहीं मिली है।
इन्हें मिली है छूट
हालाँकि छूट प्राप्त समूह के लोगों को जैसे की UAE citizens, diplomatic missions, official delegations, business planes, golden या silver residence holders को यात्रा की अनुमति है।
हालाँकि प्रवेश के 10 दिन तक क्वारंटीन और देश में प्रवेश करने के चौथे और आठवें दिन कोरोना पीसीआर टेस्ट आवश्यक होगा।
19 जून को कहा था की 23 जून से उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा, लेकिन airline websites पर प्रक्रिया की शुरुवात अब तक नहीं
वहीँ Dubai Supreme Committee of Crisis and Disaster Management ने भी 19 जून को कहा था की 23 जून से उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा। एयरलाइन अमीरात ने अपने यात्रियों को सोशल मीडिया पर सूचित किया कि भारत से दुबई के लिए उड़ानें निलंबित हैं। एक जबाब में अमीरात ने कहा कि यात्रा प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों में कोई भी बदलाव होने पर तुरंत अपडेट किया जाएगा।