संक्रमण न बढ़े इस बाबत कोशिशें जारी हैं
शारजाह में कोरोना संक्रमण न बढ़े इस बाबत कोशिशें जारी हैं और अधिकारीयों के द्वारा तमाम तरह के कदम भी उठाए जा रहे हैं। शारजाह पुलिस ने ‘Salamah’ campaign लांच किया है। इसके तहत उन मस्जिदों पर नज़र रहेगी जिनमे ज्यादा लोगों को दुआ करने की जगह नहीं है।
श्रमिकों को बड़ी मस्जिदों की ओर मोड़ना होगा
बता दें कि अमीरात के मुख्य क्षेत्रों में श्रमिकों को बड़ी मस्जिदों की ओर मोड़ना होगा। इससे कोरोना संक्रमण को सिमित करने में मदद मिलेगी। वहीँ industrial क्षेत्रों से आने वाले श्रमिको के नियोक्ताओं को इस पहल के बारे में जानकारी दी गई है।
लोगों की सुरक्षा के लिए लिया गया फैसला
सन्देश के द्वारा दी गई जानकारी का मकसद सिर्फ मस्जिदों में भीड़भाड़ को कम करना है। इसके लिए लोगों को अमीरात में बड़ी मस्जिदों में जुमे की नमाज़ अदा करना होगा। यह फैसला कोरोना संक्रमण कम करने और लोगों को सुरक्षित करने के लिए लिया गया है।