धोकाधड़ी के मामले में एक प्रवासी को गिरफ्तार किया गया
रॉयल ओमान पुलिस ने धोकाधड़ी के मामले में एक प्रवासी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा ऑनलाइन दिए गए बयान में कहा गया है कि The Anti-Economic Crimes of the Directorate General of Inquiries and Investigations ने एक प्रवासी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह बैंक कर्मचारी बनकर लोगों को धोका देता था।
वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) नंबर भूल के भी न करें किसी से शेयर
बता दें कि पीड़ित ने बताया कि उसे एक बैंक कर्मचारी का फ़ोन आया था। उसने पीड़िता से बैंक कार्ड को अपडेट करने के लिए कहा ताकि वह विदेश में फंड ट्रांसफर कर सके और उसे वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) नंबर दे, जो उसे उस समय टेक्स्ट मैसेज के जरिए मिला था। जिसका इस्तेमाल आरोपी ने पैसे ऐठने में किए। इस मामले में जाँच अभी जारी है।