सऊदी अरब ने अभी अभी नया ब्यान जारी करते हुए कहा हैं की नए वेरिएंट के मद्देनज़र UAE के साथ आने और जाने वाले हर प्रकार के यातायात को बंद कर रहा हैं.
यह नया प्रतिबंध वियतनाम जैसे देशो के लिए भी लागु किये गए हैं. इस बात की जानकरी देते हुए सऊदी अरब ने कहा हैं की “नए वेरिएंट के मद्देनज़र UAE , एथोपिए और वियतनाम के साथ हर प्रकार के यात्राओं को प्रतिबंधित किया जा रहा हैं.”
बिना परमिशन नहीं हो पाएगी यात्रा.
यात्री केवल सऊदी नागरिक हो सकते हैं और वह भी यात्रा परमिशन के बाद ही कर पाएंगे जिसमे उनका 14 दिन का अनिवार्य क्वारंटाइन शामिल होगा.
यह निर्देश आज से होगा लागु.
यह निर्देश आज ही 11 पं से होगा लागु. आतंरिक मंत्रालय ने इस मामले की जानकारी देते हुए प्रतिबंध को आज से ही लागु करने का फैसला किया हैं.