ड्रग्स तस्करी के प्रयास को नाकाम किया
ओमान में भारी मात्रा में ड्रग्स तस्करी के प्रयास को रॉयल ओमान पुलिस ने नाकाम कर दिया है। North Al Batinah Governorate Police department की Narcotics and Psychotropic Substances Control Department ने तस्करी के प्रयास को नाकाम किया।
बोट का पीछा कर आरोपियों को पकड़ा गया
बता दें कि Omani territorial sea में एक बोट को देखा गया था जिसके बाद उसका पीछा कर आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस ने crystal, morphine और hashish drugs जब्त किया है।