बारिश के कारण बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
ओमान में लोगों को बारिश के कारण बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रोजमर्रा के सामानों को लेकर भी उनकी परेशानी बढ़ी है। Consumer Protection Authority ने सभी suppliers और service providers से अपील किया है कि वह सामानों की कीमत ना बढ़ाएं और लोगों की मजबूरी का फायदा ना उठाएं।
मुश्किल हालात में लोगों का फायदा उठाना सही नहीं
Oman news agency के मुताबिक Consumer Protection Authority ने कहा कि मुश्किल हालात में लोगों का फायदा उठाना सही नहीं है। ऐसे मुश्किल हालात में सामानों की कीमतें नहीं बढ़ानी चाहिए और न ही लोगों की मजबूरी का फायदा उठाना चाहिए।