सऊदी में नया नियम लागू हो जाएगा
1 अगस्त से सऊदी में नया नियम लागू हो जाएगा। Ministry of Municipal and Rural Affairs ने इस बात की जानकारी दी है। इस नियम के मुताबिक किसी भी सार्वजनिक स्थान जैसे कि मॉल या रेस्त्रां में जाने के लिए आप का पूर्ण रूप से टीकाकृत होना आवश्यक होगा।
जिन्होंने टीकाकरण नहीं करवाया है उन्हें प्रवेश की अनुमति बिल्कुल भी नहीं
वहीं जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं करवाया है उन्हें प्रवेश की अनुमति बिल्कुल भी नहीं होगी। Covid-19 Tawakkalna status के आधार पर ही आपको रेस्त्रां, Mall, barber shop और beauty parlour जैसे सार्वजनिक स्थानों पर जाने पर जाने की अनुमति होगी।
अधिकारियों का सहयोग करें
बता दें कि आप ऐसे सभी निवासियों और प्रवासियों की सुरक्षा के लिए लिया गया है। आपको भी नियमों का पालन करना अधिकारियों का सहयोग करना चाहिए।