नियमों में ढील
शुक्रवार को Bahrain दोनों vaccinated और unvaccinated लोगों को नियमों में ढील देने जा रहा है। लोगों को shopping malls, shops, restaurants, cafes, gyms, swimming pools, barber shops, salons, spas और government institutions में जाने की अनुमति होगी।
इस दौरान नियमों का पालन करना भी जरूरी होगा
बता दें कि ऑरेंज से ग्रीन लेवल में ट्रांसपोर्ट कर दिया गया है। हालांकि इसके बावजूद भी cinemas, indoor events, conferences और indoor sporting events सिर्फ उन्हीं के लिए होगा जो vaccinated हैं या दूसरा उसके बाद 14 दिन पूरा कर लिया है। इस दौरान नियमों का पालन करना भी जरूरी होगा।