Dh10,600 का जुर्माना लगाया गया
दुबई कोर्ट ने Egyptian वाहन चालक को नशे में वाहन चलाने और वाहन का expired insurance और registration रखने के आरोप में Dh10,600 का जुर्माना लगाया गया है।
देश से भी निकाला गया
आरोपी का ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने तक के लिए रद्द कर दिया गया है। पुलिस ने जब उसे देखा तब वो drugs के नशे में था और चक्के के पीछे सो रहा था। उसके पास से 36 grams Drug जब्त किया गया है।
पुलिस ने उसी राशिद अस्पताल में भर्ती कराया था ड्रग की बात पूछी तो उसने कहा कि उसने ड्रग नहीं लिया है। उसी देश से भी निकाल दिया गया है।