व्यक्ति के हत्या करने के जुर्म में सजा सुनाई
Gulf Cooperation Council (GCC) के दो देशवासियों को Dibba Al-Fujairah Court ने एक व्यक्ति के हत्या करने के जुर्म में सजा सुनाई है। पीड़ित का शरीर Ghoub में cement factory के पीछे एक वाहन में पाया गया था।
आरोपियों को मौत की सजा सुनाई गई
बता दें कि जांच में पता चला कि व्यक्ति की मृत्यु गोली लगने से हुई है। दोनों आरोपियों को मौत की सजा सुनाई गई है।