सऊदी में करीब 50 फीसदी जनसंख्या कोरोना वायरस वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है
सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता Dr. Muhammad Abdel Ali ने बताया है कि सऊदी में करीब 50 फीसदी जनसंख्या कोरोना वायरस वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है। वहीं 20 फीसदी जनसंख्या को कोरोना वायरस वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जा चुका है।
पहला डोज लेने कि 3 सप्ताह के बाद दूसरे डोज के लिए बुकिंग करा सकते हैं
बता दें कि कोरोना वायरस का पहला डोज लेने कि 3 सप्ताह के बाद दूसरे डोज के लिए बुकिंग करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि डेल्टा वेरिएंट को हराने के लिए कोरोनावायरस का दोनों डोज लेना जरूरी है। यानी कि डेल्टा वेरिएंट के खतरों को कम करने के लिए दोनों वैक्सीन लेना जरूरी है।
दोनों डोज अलग अलग वैक्सीन का हो सकता है
मंत्रालय ने कहा है कि जल्द से जल्द अपने वैक्सीन का डोज पूरा करें और सुरक्षित रहे। उन्होंने बताया कि दोनों डोज अलग अलग वैक्सीन का हो सकता है।