ओमान से जनवरी और जुलाई 2021 के बीच करीब 65,000 प्रवासी ओमान छोड़ चुके हैं
Oman से मिली जानकारी के अनुसार ओमान से जनवरी और जुलाई 2021 के बीच करीब 65,000 प्रवासी ओमान छोड़ चुके हैं। सोमवार 25 July को National Centre for Statistics and Information (NCSI) ने इस बात की जानकारी दी।
प्राइवेट संस्थानों में ओमानी लोगों को ज्यादा काम दिया गया
वहीं यह भी बताया गया है कि इस साल प्राइवेट संस्थानों में ओमानी लोगों को ज्यादा काम दिया गया।करीब 6,000 Omanis healthcare और social welfare sector, में काम करते हैं। प्रवासी सबसे ज्यादा construction sector में काम करते हैं।