शक्ति और पद का गलत इस्तेमाल करने वालों पर मुकदमा
सऊदी में अपनी शक्ति और पद का गलत इस्तेमाल करने वाले तीन judges और तीन notaries पर भ्रष्टाचार का मुकदमा चल रहा है। सभी के खिलाफ बहुत सारे उल्लंघन दर्ज़ किए गए हैं। अपने पद की मर्यादा रखना लोगों की अहम जिम्मेदारी होती है लेकिन कुछ लोगो को इस बात की कोई फ़िक्र नहीं होती है।
अपनी शक्ति का किसी भी तरह से दुरूपयोग करना कानूनन जुर्म है
बता दें कि अपनी शक्ति का किसी भी तरह से दुरूपयोग करना कानूनन जुर्म है। लोक अभियोजन के पूर्व सदस्य, Lawyer Saleh Al Ghamdi ने बताया कि Public Service Crimes Circuits ऐसे कर्मचारियों से संबंधित 29 प्रकार के अपराधों की जांच करते हैं। आरोपी के दोषी साबित होने के बाद कड़ी सजा दी जाती है।