16 प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया
ओमान में 16 प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि labour और residence का उल्लंघन कर ओमान से फरार होने के फ़िराक में थे। सभी एक एसीआई बोट में बैठकर ओमान से बाहर जाने की कोशिश में थे। सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है।
Suwaiq में एक Asian बोट जब्त किया है
रॉयल ओमान पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर के माध्यम से यह बताया कि Coast Guard Police boats, South Al Batinah Governorate Police के साथ मिलकर Suwaiq में एक Asian बोट जब्त किया है। आरोप है कि उस बोट के जरिए 16 प्रवासी, जिनपर labour और residence laws के उल्लंघन का आरोप था, वह ओमान छोड़कर भागने के फ़िराक में थे।