कोरोनावायरस के 1,187 नए मामले दर्ज
सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को सऊदी में कोरोनावायरस के 1,187 नए मामले दर्ज किए गए हैं। कोरो ना के कारण 14 मरीजों की मृत्यु हुई है। वहीं 1,176 मरीज़ ठीक भी हुए हैं।
रियाद में सबसे ज्यादा 256 मामले
बताते चलें कि रियाद में सबसे ज्यादा 256 कोरोना के मामले पाए गए। Makkah में 212, Eastern इलाकों में 174 मामले दर्ज किए गए हैं। अब तक कुल 524,584 संक्रमण पाए गए हैं। कुल 505,003 मरीज़ कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं और कुल 8,226 मरीजों ने अपनी जान गवां दी है।