उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 10 साल का UAE Golden Visa दिया गया
Aster DM Healthcare network, Medcare hospitals और UAE के क्लिनिक के करीब 319 डॉक्टर को अपने काम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 10 साल का UAE Golden Visa दिया जा चुका है।
कई डॉक्टर को 10 से ज्यादा सालों से लोगों को अपनी सेवा दे रहे हैं
बता दें कि कई डॉक्टर को 10 से ज्यादा सालों से लोगों को अपनी सेवा दे रहे हैं। Aster DM Healthcare के founder chairman और managing director, Dr Azad Moopen ने सभी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। सभी लोग इस सम्मान को पाकर खुश हैं।