Golden Visa प्रदान किया गया
पिछले 25 सालों से यूएई में fulltime painter का काम करने वाले 55 वर्षीय भारतीय watercolourist Atul Panase को यूएई सरकार की तरफ से Golden Visa प्रदान की गई है।
भारत के Chhattisgarh के मूल निवासी Atul Panase ने गोल्डन वीजा मिलने की खुशी जाहिर करते हुए बताया कि कला को पूरा करने में सालों भी लग जाते हैं और आपके पास दिमाग की शांति होनी चाहिए, ऐसे में समय की कमी आपको परेशान कर सकती हैं।
Atul Panase के द्वारा बनाई गई पेंटिंग
residency work visa के लिए एक sponsor की जरूरत होती है
उन्होंने बताया कि अपने काम को बिना किसी परेशानी के जारी रखने के लिए उन्हें Golden Visa की काफी जरूरत थी। वह कई international contests और events में यूएई को प्रस्तुत कर चुके हैं।
Atul Panase के द्वारा बनाई गई पेंटिंग
वहीं residency work visa के लिए एक sponsor की जरूरत होती है और इसे हर दो साल पर renew करवाना होता है।