Bahrain को फ्रांस के ग्रीन देशों की लिस्ट में जगह
1अगस्त से Bahrain को फ्रांस के ग्रीन देशों की लिस्ट में जगह मिल जाएगी। Bahrain से जाने वाले यात्री ने अगर टीका लिया है तो उन्हें vaccination status और Covid-19 नहीं होने का प्रमाण भी प्रस्तुत करना होगा।
महामारी से बचने के नियमों का पालन भी करना चाहिए
वहीँ अगर यात्री ने कोरोना वैक्सीन नहीं लिया है तो उसे यात्रा के 72 घंटे के अंदर का negative PCR test प्रस्तुत करना होगा। यात्रियों को अपनी सुरक्षा के लिए कोरोना महामारी से बचने के नियमों का पालन भी करना चाहिए।