सावधानी बरतने की अपील
ओमान में Sultan Qaboos Street का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों को रॉयल ओमान पुलिस ने सावधानी बरतने की अपील की है। पुलिस ने बताया है कि यहां एक्सीडेंट हो जाने के कारण वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना चाहिए।
वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल करने की सलाह
बता दें कि रॉयल ओमान पुलिस ने बताया कि airport bridge के पहले Sultan Qaboos Street पर पांच वाहनों में टक्कर हो गई। जिसके कारण यातायात बाधित हुआ। वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।