सऊदी में जाने को लेकर अब एक नई जानकारी
Etihad flights की तरफ से सऊदी में जाने को लेकर अब एक नई जानकारी सामने आ रही है। Abu Dhabi airline ने सोमवार को बताया कि UAE और Saudi Arabia के बीच Etihad flights पर अगले आदेश तक पाबन्दी लगा दी गई है।
Etihad ने अपने वेबसाइट पर बताया कि “This is an evolving situation, and this date may have to be extended in line with government mandates,”
तीन साल का प्रतिबन्ध और भारी जुर्माना
वहीं Abu Dhabi और Saudi Arabia के बीच Etihad ने 10 अगस्त तक पाबन्दी लगा दी है। वहीं सऊदी ने भी कहा है कि COVID-19 ‘red list’ देशों से आने वाले यात्रियों पर तीन साल का प्रतिबन्ध और भारी जुर्माना लगाया जाएगा।