Abu Dhabi Police का काफी सख्त रवैया
National Sterilisation Programme को लेकर Abu Dhabi Police काफी सख्त रवैया अपना रही है। इस दौरान बेवजह घर से बाहर निकलना आपके लिए भारी पड़ सकता है। ऐसा करने पर Dh3,000 का जुर्माना तय किया गया है।
12 से सुबह 5 बजे तक लोगों और वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से पाबन्दी
बताते चलें कि National Sterilisation Programme के समय रात 12 से सुबह 5 बजे तक लोगों और वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से पाबन्दी लगा दी गई है। बहुत जरूरी होने पर ही आप movement permit के साथ बाहर निकल सकते हैं।
वहीं airport taxi services के लिए परमिट की जरूरत नहीं होगी जब तक कि आप अपनी कार का इस्तेमाल नहीं कर रहे हो।
यहां संपर्क कर सकते हैं
मूवमेंट परमिट के लिए आप www.adpolice.gov.ae or the Abu Dhabi Police app पर संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए किसी तरह के दस्तावेज की जरूरत नहीं है। बस आपका नाम, मोबाइल नंबर और वाहन का licence plate number चाहिए। साथ ही permit लेने का कारण बताना होगा।