KSA में 26 लाख भारतीय.
सऊदी अरब में लगभग 2600000 भारतीय प्रवासी अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं और इसके साथ ही करोड़ों लोगों का पेट भारत में उनके वजह से पलता है. मुख्य रूप से सऊदी अरब में कामगार वर्ग के पेशेवर भारत से बड़ी संख्या में है जिनकी रोजमर्रा की जिंदगी सऊदी अरब के छोटे मोटे से लेकर बड़े काम करके चलती हैं.
लम्बे समय से अटके हैं भारतीय कामगार.
लंबे अरसे से भारतीय प्रवासियों के ऊपर लगे प्रतिबंध के वजह से सऊदी अरब में काम करने वाले प्रवासी कई प्रकार के तकलीफ झेल रहे हैं. और भारत से सऊदी अरब के लिए फ्लाइट का संचालन का गुहार लगभग हर एक कान का अब तक लगा चुका है, चाहे माध्यम सोशल मीडिया हो या स्थानीय स्तर पर अपनी फरियाद नेताओं के पास.
भारतीय मंत्रालय दुबारा से AIR BUBBLE समझौता करेगा.
अब भारतीय मंत्रालय के तरफ से एक नई सूचना ने सऊदी में काम करने वाले प्रवासियों को बल दिया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने जोर देकर कहा है कि वह सऊदी अरब के साथ एयर बबल एग्रीमेंट को अगले दौर में ले जाने के लिए इच्छुक है ताकि भारी संख्या में देश में सऊदी अरब जाकर अपने काम पर वापस लौटने की इच्छा रखने वाले कामगार वापस काम पर लौट सकें.
हो सकते हैं नए प्रोटकाल
इसके लिए भारतीय मंत्रालय सऊदी अरब के उड्डयन मंत्रालय के साथ प्रोटोकॉल की समीक्षा कर रहा है और साथ ही नए नियमों के साथ साथ सऊदी अरब के द्वारा सुझाए जा रहे प्रोटोकॉल पर विमर्श किया जाएगा.
इन्हें मिल सकता हैं पहला मौक़ा.
शुरुआत में महत्वपूर्ण सेक्टर जैसे स्वास्थ्य, दैनिक घरेलू कामगार, शिक्षा से जुड़े कामगारों को प्रोटोकॉल का पालन करवाते हुए पहले मौका दिया जा सकता है.
कई बार हो चुका हैं ऐलान पर रिज़ल्ट ज़ीरो.
हालांकि यह भी आपको ज्ञात होगा कि इस प्रकार की कई बार कोशिशें टि्वटर हैंडल के जरिए जाहिर की जा चुके हैं लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस परिणाम भारतीय प्रवासियों के हाथ नहीं लगा है उम्मीद है कि इस बार अरब देशों में भारतीय प्रवासियों को दी जा रही ढील के साथ-साथ सऊदी अरब में भी एंट्री का रास्ता साफ हो जाए.