किसी को भी अपने बैंक डिटेल्स देने से पहले दो बार जरूर सोचें
आज ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाओं से शायद ही कोई अनजान होगा। सभी को इससे बचकर ही रहने की सलाह दी जाती है। दुबई पुलिस ने भी ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी है कि ऐसे मामलों से बचकर रहें।
Never share your bank details with untrusted websites. Fake websites store your financial data and use it illegally
#YourSecurityOurHappiness#SmartSecureTogether#DPAwareness pic.twitter.com/WgQXwKMnZ7— Dubai Policeشرطة دبي (@DubaiPoliceHQ) August 14, 2021
पुलिस ने बताया कि किसी भी अनजान वेबसाइट के साथ अपनी जानकारी सांझा नहीं करें। चेतावनी दी गई है कि Fake websites आपकी जानकारी सेव करके रखने के बाद आपके खिलाफ इस्तेमाल की जाती है। किसी को भी अपने बैंक डिटेल्स देने से पहले दो बात जरूर सोचें।