ओमान में नशीले पदार्थ की तस्करी की कोशिश
रॉयल ओमान पुलिस ने एक घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है जो ओमान में narcotics की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था।
समुन्द्र के पास एक घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया
बता दें कि South Al Sharqiyah Governorate की पुलिस command ने South Al Sharqiyah Coast Guard के सहयोग से समुन्द्र के पास एक घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है जो narcotics की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था।
आरोपी के पास से 110 किलो नशीला पदार्थ जब्त किया गया है और अभी मामले की जांच हो रही है।