भारत – सऊदी उड़ानों को लेकर भी कोई सुगबुगाहट नहीं
सऊदी से बाहर फंसे हुए प्रवासियों की हालत बिगड़ती जा रही है। अधिकारियों की तरफ से भारत – सऊदी उड़ानों को लेकर भी कोई सुगबुगाहट नहीं है। हालांकि, सऊदी में कोरोना वायरस मामलों में कमी दर्ज की गई है और भारत में भी पहले से स्थिति कहीं ज्यादा बेहतर है।
वीजा की वैधता को लेकर प्रवासियों की मुश्किल कम होते दिख रही है
प्रवासियों की परेशानी सिर्फ यात्रा ही नहीं बल्कि iqamas, exit re-entry visas और visit visas को लेकर भी जारी है। अभी फिलहाल इस मामले पर प्रवासियों की मुश्किल कम होते दिख रही है क्यूंकि सऊदी किंग Salman bin AbdulAziz Al Saudi ने सभी RED LIST देशों के प्रवासियों के iqamas, exit re-entry visas और visit visas की वैधता को 30 सितंबर 2021, तक बढ़ा दिया है।
किन देशों को मिली है छूट?
The General Directorate of Passports (Jawazat) ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताते चलें कि यह सुविधा सिर्फ उन देशों को दी गई है जिन पर कोरोनावायरस की कारण पाबंदी लगाई गई है।