भारत से यूएई जाने वाले वर्गों का दायरा बढ़ाया जा रहा है
Etihad Airways के वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार अब भारत से यूएई जाने वाले वर्गों का दायरा बढ़ाया जा रहा है। अभी फिलहाल अबू धाबी जाने वाले यात्रियों के एक वर्ग को यात्रा की अनुमति दी गई है।
नए वर्ग में कौन हैं शामिल?
इस वर्ग में उन भारतीयों को शामिल किया गया है जिनके पास US या United Kingdom के द्वारा जारी किया गया visa या residence permit है। EU Member State को भी छूट मिली है। ऊपर दिए गए किसी भी वर्ग से अगर आप आते हैं तो Federal Authority of Identity and Citizenship (ICA) की अनुमति के बिना ही अबू धाबी में प्रवेश की अनुमति होगी।
और क्या होंगे नियम?
इसके अलावा आपका प्रवेश के लिए कोरोनावायरस टीकाकृत होना जरूरी नहीं है, लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर जाने के लिए टेस्ट स्टेटस दिखाना जरूरी होगा।