10 दिन का lockdown लगाया गया है
शुक्रवार रात श्री लंका में 10 दिन का lockdown लगाया गया है। यह Nationwide Lockdown 20 अगस्त से 30 अगस्त तक लागू रहेगा। सभी जरूरी सेवाएं सामान्य रूप से लागू रहेंगी।
अभी फिलहाल डेल्टा वायरस तेजी से फैल रहा है
स्वास्थ्य मंत्री Keheliya Rambukwella ने इस बात की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है। अभी फिलहाल डेल्टा वायरस तेजी से फैल रहा है। अस्पताल में ज्यादा मरीज़ भर्ती हो रहे हैं। स्कूल, gyms, और swimming pools को बन्द रखा गया है। शादी और musical shows पर पाबंदी लगी हुई है।
श्री लंका में Sinopharm vaccine, the Pfizer, Moderna , AstraZeneca और Russia’s Sputnik V shots को मान्यता दी गई है।