गलियों में लगी वाहनों से license plates चुराते थे
दुबई में एशियाई मूल के चार प्रवासियों को पकड़ा गया है। आरोप है कि चारों गलियों में लगी वाहनों से license plates चुराते थे। इस केस की जांच के लिए दुबई पुलिस ने टीम का गठन किया था।
आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया
टीम ने आरोपियों की पहचान की और उन्हें पकड़ लिया। उनके पास से बहुत सारा नंबर प्लेट भी जब्त किया गया है। आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है और कहा है कि वह रात में इस घटना को अंजाम देते थे।