यात्रियों को प्रवेश की अनुमति को लेकर नया अपडेट जारी
सऊदी ने प्रतिबंधित देशों के यात्रियों को प्रवेश की अनुमति को लेकर नया अपडेट जारी किया है। जैसा कि आपको पता है सऊदी ने सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश की अनुमति दी है जिन्होंने वैक्सीन का दोनों डोज सऊदी में ही लिया था और एग्जिट री एंट्री वीजा पर लौटे हैं।
सऊदी में Oxford-AstraZeneca, Pfizer-BioNTech, Johnson & Johnson, Moderna, Sinopharm, और Sinovac वैक्सीन को मंजूरी दी गई है।
इन लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी
बता दें कि सऊदी ने यह साफ कर दिया है कि ऐसे लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी जिन्होंने कोरोना वायरस का दोनों डोज सऊदी से बाहर लिया है। साथ ही उन लोगों को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी जिन्होंने कोरोना वायरस का एक डोज सऊदी में लिया है या बाहर लिया है।