बिहार से अरब देशों में काम कर रहे लोगों को मिलेगी सहूलियत.
अरब जैसे देशों में भारी संख्या में बिहारी प्रवासी कार्यरत हैं और अपनी रोजी-रोटी का जुगाड़ अरब जैसे देशों में कमाकर करते हैं. बिहार के मुख्यमंत्री ने स्थानीय जरूरत को देखते हुए भारत के उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखा है.
पटना से भी शुरू हो अंतरराष्ट्रीय उड़ान.
बिहार के मुख्यमंत्री ने मांग किया है कि पटना एयरपोर्ट से भी दुबई और अन्य विदेश डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट संचालन को अनुमति दी जाए ताकि बिहार से कार्य करने वाले प्रवासियों को आने-जाने में सुविधा हो और उन्हें किसी अन्य एयरपोर्ट पर उतर कर फिर बिहार के लिए यात्रा ना करना पड़े.
पटना एयरपोर्ट का रनवे है समस्या.
आपको बताते चलें कि पटना एयरपोर्ट का रनवे केबल उतना ही है कि यहां पर मध्यमवर्गीय विमान उड़ान भर सकते हैं और लैंडिंग कर सकते हैं. बड़े हवाई जहाज अभी भी पटना एयरपोर्ट पर नहीं उतर सकते हैं.
प्रवासियों का कम होगा खर्च और सुविधा बढ़ेगी.
अगर बिहार के पटना जिले में विदेश उड़ान सुविधा शुरू होती है तो इससे लाखों की संख्या में प्रवासियों को राहत मिलेगा. उनके कुल लागत भी कम होंगे और इसके साथ ही समय काफी बचत होगा.