Al Jazeera Port एक जहाज में भीषण आग लग गई
Ras Al Khaimah में Al Jazeera Port पर एक जहाज में भीषण आग लग गई। जहाज में मेंटेनेंस का काम चल रहा था। केबिन में मंगलवार रात 11.30 बजे के बाद आग लग गई।
हादसे में कोई हताहत नहीं
बता दें कि चार सिविल डिफेंस स्टेशनों के दमकलकर्मियों ने मिलकर आग पर काबू पाया। रात 1.20 बजे उन्होंने आग पर काबू पाया। कूलिंग का काम सुबह चार बजे तक चलता रहा। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।