भारत, संयुक्त अरब अमीरात समेत 10 देशों से यात्रा बैन हटाया जाएगा
शनिवार को Philippine के presidential प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति Rodrigo Duterte भारत, संयुक्त अरब अमीरात समेत 10 देशों से यात्रा बैन हटाने वाले हैं।
किन देशों से हटाई गई है पाबन्दी?
भारत, Pakistan, Bangladesh, Sri Lanka, Nepal, the United Arab Emirates, Oman, Thailand, Malaysia और Indonesia से पाबन्दी हटाई गई है।
कई देशों पर Delta variant के मद्देनजर पाबन्दी लगाई गई थी
बता दें कि कई देशों पर Delta variant के मद्देनजर पाबन्दी लगाई गई थी। अब यह पाबन्दी हटाने का फैसला लिया गया है और सोमवार को पाबन्दी हटा ली जाएगी। यात्रियों को प्रवेश के बाद 14 दिन quarantine में रहना होगा।