सऊदी में एक भयानक एक्सीडेंट हुआ
लोकल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार सऊदी में एक भयानक एक्सीडेंट हुआ है जिसमें दो लोगों की मृत्यु हुई है। 3 लोग घायल हुए जिसमें से दो काफी गंभीर है। यह घटना Asir के Al Hubail Road पर हुई है।
घायलों को Al Darb अस्पताल पहुंचाया गया है
बताते चलें कि यह टक्कर रविवार शाम 6:00 बजे हुई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तीन एंबुलेंस टीम पहुंची। घायलों को Al Darb अस्पताल पहुंचाया गया है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड भी हो गई है।
Asir Red Crescent के प्रवक्ता Ahmed Al Almaei ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है। सड़क पर लापरवाही जान पर भारी पड़ती है।