रॉयल एयर फोर्स के द्वारा एक व्यक्ति की जान बचाई गई
Dhofar Governorate में रॉयल एयर फोर्स के द्वारा एक व्यक्ति की जान बचाई गई। फोर्स ने समुन्द्र से चिकित्सा निकासी उसे बचाया गया। पीड़ित मर्चेंट शिप का क्रू मेंबर है।
व्यक्ति को Salalah के Sultan Qaboos अस्पताल में भर्ती कराया गया है
ओमान न्यूज एजेंसी ने अपने बयान में बताया है कि Royal Air Force ने चिकित्सा निकासी की मदद से एक व्यक्ति को बचाया। व्यक्ति को Salalah के Sultan Qaboos अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका जरूरी इलाज हो रहा है।