Emirates ने एक नई पहल शुरू की
दुबई एयरलाइन Emirates ने एक नई पहल शुरू की है जिससे यात्रियों को काफी लाभ मिलने वाला है। इसके मुताबिक दुबई के लिए 28 सितंबर से 31 मार्च 2022 तक के उड़ानों पर 20 प्रतिशत की छूट मिल सकती है।
यह है ऑफर
ऐसे ही कुछ ऑफर की बात करें तो Free Emirates Expo Day Pass के मुताबिक Expo 2020 Dubai के दौरान दुबई में प्रवेश करने वाले यात्रियों को एयरलाइन से बुक किए गए हर टिकट पर free Emirates Expo Day Pass की सुविधा मिलेगी।
वहीं Early bird discount के मुताबिक दुबई वापसी के लिए 28 सितंबर से 31 मार्च 2022 तक के किसी भी डेट के लिए यह वैध है। लेकिन ध्यान रहे की टिकट की बुकिंग 28 सितंबर से लेकर 12 अक्टूबर तक Emirates.com, Emirate call centre,retail outlets या ट्रैवल एजेंट के द्वारा ही की गई हो।
Earn a mile a minute in Dubai के मुताबिक 1 अक्टूबर 2021 से लेकर 31 मार्च 2022 तक दुबई में बिताए गए हर 1 मिनट के लिए 1 Skywards Mile जीत सकते हैं। Expo 2020 Dubai के दौरान 1 अगस्त से 31 मार्च 2022 तक बुक किए गए टिकट पर यह लागू होगा।