बहुत सारे लोगों की मदद की जाती है
दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर General Directorate of Residency and Foreigners Affair (GDRFA) के Customer Happiness Centre के जरिए बहुत सारे लोगों की मदद की जाती है। यहां उनकी एंट्री परमिट रेजीडेंसी परमिट से जुड़े समस्याओं का समाधान किया जाता है।
पासपोर्ट को मात्र 10 मिनट में ही रिन्यू कर दिया जाता है
बहुत सारे अमिरती वहां पहुंचने के बाद इस बात पर ध्यान देते हैं कि उनका पासपोर्ट एक्सपायर हो चुका है जल्द ही इस पर होने वाला है। इस सेवा के जरिए उन्हें उनके पासपोर्ट को मात्र 10 मिनट में ही रिन्यू कर दिया जाता है।
इसे 2014 में लांच किया गया था
सर्विस के Lieutenant Colonel Jassim Ali Ahli, Deputy Assistant Manager ने बताया कि इसे 2014 में लांच किया गया था और यह सभी GDFRA-Dubai सेवाओं को प्रदान करता है। इस साल जुलाई में करीब 1,296 पासपोर्ट रिन्यू किए गए हैं।