Jawazat ने iqamas, exit re-entry visas की वैधता को 30 नवंबर 2021 तक बढ़ाना शुरू कर दिया है
सऊदी Jawazat ने iqamas, exit re-entry visas की वैधता को 30 नवंबर 2021 तक बढ़ाना शुरू कर दिया है। बताते चलें कि इस सुविधा का लाभ उन प्रवासियों को मिलेगा जो लंबे समय से कोरोना वायरस के कारण अपने देश में फंसे हुए हैं। वह इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लगेगा।
iqama की वैधता भी बढ़ाई जाएगी
जो लोग कोरोना वायरस के कारण सऊदी से बाहर फंसे हुए हैं और प्रतिबंधित देशों से आते हैं, उनके iqama की वैधता भी बढ़ाई जाएगी। विजिट वीजा वाले भी, जिन्होंने फ्लाइट बन्द होने की वजह से इस वीजा का इस्तेमाल नहीं किया है, वह भी e-service के द्वारा वीजा की वैधता बढ़ा सकते हैं।
अगर आप प्रतिबंधित देशों में फंसे हुए हैं और आपका वीजा एक्सटेंड नहीं हुआ है तो घबराने की जरूरत नहीं
चेक करने के लिए https://muqeem.sa/#/visa-validity/check का इस्तेमाल कर सकते हैं। बहुत सारे प्रवासियों के वीजा की वैधता बढ़ा दी गई है। अगर आप प्रतिबंधित देशों में फंसे हुए हैं और आपका वीजा एक्सटेंड नहीं हुआ है तो घबराने की जरूरत नहीं है, कुछ दिन में आपके वीजा की वैधता बढ़ा दी जाएगी।