छिटपुट बूंदाबांदी के साथ भयंकर बारिश हुई
संयुक्त अरब अमीरात में छिटपुट बूंदाबांदी के साथ भयंकर बारिश हुई है। National Centre of Meteorology ने शुक्रवार को दुबई, शारजाह और अबू धाबी में हुई भारी बरसात के वीडियो भी शेयर किया है।
इलाकों को येलो से लेकर रेड अलर्ट जारी किया
बताते चलें कि NCM ने कुछ इलाकों को येलो से लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मंत्रालय ने सभी से ऐसे मौसम में सावधान रहने की अपील की है।