18 वर्ष से कम उम्र के Saudi citizens के Bahrain जाने पर लगे बैन को हटाने की घोषणा
सऊदी सरकार ने 18 वर्ष से कम उम्र के Saudi citizens के Bahrain जाने पर लगे बैन को हटाने की घोषणा की है। आंतरिक मंत्रालय ने बताया है कि वायरस से बचने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी है।
बताते चलें कि Public Health Authority (Weqaya) के द्वारा जांच प्रक्रिया चलाई जाएगी। मौजूदा हालात को देखते हुए ही यह फैसला लिया गया है।