एक बार फिर से लंबी छुट्टी की सौगात मिलने वाली है
संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले लोगों के लिए एक बार फिर से लंबी छुट्टी की सौगात मिलने वाली है। लोगों ने Eid Al Fitr के मौके पर 11 मई से लेकर 15 मई तक 5 दिन की छुट्टी का आनंद उठाया था।
19 जुलाई से 24 जुलाई तक 6 दिन की छुट्टी मिली थी
वहीं Eid Al Adha के भी मौके पर 19 जुलाई से 24 जुलाई तक 6 दिन की छुट्टी मिली थी। अब खबर मिल रही है कि Prophet Muhammad (PBUH) के जन्म दिवस के मौके पर 21 से 23 अक्टूबर तक 3 दिन की छुट्टी मिलने वाली है। वहीं Commemoration Day और UAE National Day के मौके पर एक से चार दिसंबर तक चार दिन की भी छुट्टी मिलेगी।